भोजपुरी तथा मैथिली गायिका शारदा सिन्हा की तबियत खराब

काठमांडू, कार्तिक २० – जिनके गीतों के बिना छठ महापर्व भी अधूरा माना जाता है । छठ महापर्व की शुरुआत से ही उनके गीत बजने शुरु हो जाते हैं । ऐसी सुरो और आवाज की मल्लिका भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत कुछ दिनों से खराब रह रही है । उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने जानकारी दी है कि हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफÞ्ट किया है । अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो संदेश में जानकारी देते हुए प्रशंसकों से प्रार्थना करने के अपील की ।
उन्होंने कहा – मां की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था । आप सभी उनकी जिंदगी के लिए भगवान से प्रार्थना करें ।
शारदा सिन्हा जानी ही जाती है छठ के पारंपरिक गीत के लिए । कोई शादी ब्याह हो उनके गीत के बिना जैसे पूरे ही नहीं होते हैं । १९५३ में बिहार के सुपौल के हुलास गांव में जन्मीं शारदा सिन्हा को भारत सरकार की ओर से संगीत नाटक अकादमी, पद्मश्री, बिहार कोकिला सम्मान भी दिया जा चुका है ।