Sun. Mar 23rd, 2025

कायस्थ प्रतिभा सम्मान सह सांस्कृतिक संध्या में झूमे लोग


माला मिश्रा / वरुण मिश्रा । रविवार के संध्या विराटनगर में एक से बढ़कर मैथिली गीत से तिनटोलिया मोहल्ला गुजमान रहा । मौका था चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर  श्री चित्रगुप्त समाज कल्याण परिषद द्वारा आयोजित  मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम का । इस अवसर पर चर्चित गायक बीरेंद्र कुमार झा , निशा पोद्दार ने एक से बढ़कर एक मैथिली गीतों पर लोगों को थिरकने पर विवश किया था । कार्यक्रम का शुरुआत जय जय भैरवी असुर भयाओंन ….  गीत से किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संधीय सांसद अमन लाल मोदी , श्री चित्रगुप्त समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा.नवीन कुमार कर्ण  सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । स्वागत भाषण संस्था के कोषाध्यक्ष बिजेंद्र कर्ण ने दिया । इस मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष डा .शशिभूषण कर्ण ,ई प्रत्यूष कर्ण , चन्दकिशोर  मल्लिक मंचासिन थे । कार्यक्रम का सफल संचालन में अरुण कुमार कर्ण , रिम्मी चौधरी , यसराज दास ,घनिष्ठा दास , कार्यक्रम संयोजक रोशन कुमार नन्दन , सह संयोजक अभिनीत कायस्थ सक्रिय दिखे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *