Sun. Mar 23rd, 2025

दीपक मनाङे गिरफ्तार

काठमांडू, कार्तिक २७ – गण्डकी प्रदेशसभा सदस्य राजीव गुरुङ (दीपक मनाङे) को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्हें मंगलवार को काठमांडू के सानोभ¥याङ से गिरफ्तार करने की जानकारी पुलिस उच्च स्रोत ने दी है ।
पुलिस उन्हें आज ही काठमांडू जिला अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है । इसी कात्तिक २० गते सर्वोच्च अदालत ने उच्च अदालत पाटन से हुए उनके पाँच वर्ष कैद सजा के फैसला को सदर किया था ।
उन्हें ०६० साल में गुन्डा नाइके मिलन गुरुङ (चक्रे) का हाथ काटने के अभियोग में दोषी करार दिया गया था । ०६९ साल में उच्च अदालत पाटन ने उन्हें पाँच वर्ष की सजा सुनाई थी । लेकिन वो उच्च अदालत के फैसला विरुद्ध सर्वोच्च में गए थे ।
पूर्वमंत्री समेत रहे मनाङे मनाङ निर्वाचन क्षेत्र नम्बर–१ ‘ख’से निर्वाचित स्वतन्त्र सांसद हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *