लामिछाने को भैरहवा भेजा गया

काठमांडू, कार्तिक २७ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) सभापति रवि लामिछाने को बुद्ध एयर के जहाज से पोखरा से भैरहवा भेजा गया ।
रास्वपा कोषाध्यक्ष दीपक बोहोरा ने कहा कि पोखरा से जहाज उड़ने की जानकारी दी गई है । पुलिस लामिछाने को बयान के लिए रुपन्देही जाने के क्रम में जहाज से भैरहवा भेजा गया है ।
भैरहवा और पोखरा दोनों ही विमानस्थल में ‘भिजिबिलिटी’ कम होने के कारण उड़ान–अवतरण नहीं हो सकता था । इसलिए अब से कुछ ही देर पहले मौसम ठीक होने के बाद उड़ान शुरु हुआ है । रवि सहित पुलिस की टीम भी बुद्ध के जहाज में ही हैं । कुछ ही देर में जहाज भैरहवा विमानस्थल में अवतरण करेगी ।