दीपक मनाङे को सीआईबी के समक्ष पेश किया गया

काठमांडू, कार्तिक २७ – काठमांडू के सानोभ¥याङ से गिरफ्तार हुए गण्डकी प्रदेश के पूर्वमन्त्री तथा प्रदेशसभा सदस्य राजीव गुरुङ (दीपक मनाङे) को आज (मंगलवार) ही नेपाल पुलिस के केन्द्रीय अनुसन्धान ब्यूरो (सीआईबी) के समक्ष पेश किया गया ।
उन्हें सीआईबी में पेश कराने के बाद अदालत ले जाया जाएगा । उसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा ।
इसी कात्तिक २० गते को सर्वोच्च अदालत ने उच्च अदालत पाटन द्वारा सुनाए गए पाँच वर्ष कैद की सजा के फैसलें को सदर करने के बाद मनाङे को गिरफ्तार किया गया है । सर्वोच्च ने उन्हें हत्या का दोषी ठहराया और ५ वर्ष की सुनाई थी ।