आज सुबह 11 बजे से ज्ञानेश्वर स्थित सानाे गाैचरण में स्व दमननाथ ढुंगाना काे श्रद्धांजलि
पूर्व सभामुख दमननाथ ढुंगाना का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे से ज्ञानेश्वर स्थित सानाे गाैचरण में श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
पूर्व सभामुख ढुंगाना, जो पिछले कुछ समय से लीवर संबंधी समस्याओं का इलाज करा रहे थे, का 83 वर्ष की आयु में रविवार दोपहर बाणेश्वर के फ्रंटलाइन अस्पताल में निधन हो गया। इसके बाद ढुंगाना के शव को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के शवगृह में रखा गया था ।
स्व ढुंगाना के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर का सानाेगौचरण में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पशुपति आर्यघाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। नेपाल सरकार ने आज सुबह होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में उनके अंतिम संस्कार के दौरान दिए जाने वाले सम्मान के संबंध में निर्णय लेने की तैयारी कर ली है।