Wed. Dec 4th, 2024

एनपीएल का उद्घाटन खेल आज विराटनगर किंग्स और जनकपुर बोल्ट्स के बीच

काठमांडू, मंसिर १५ – नेपाली क्रिकेट के महाकुम्भ सिद्धार्थ बैंक नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल) शनिवार (आज) शुरु हो रहा है । आठ फ्रेन्चाइज टीम सम्मिलित एनपीएल के उद्घाटन खेल में विराटनगर किंग्स और जनकपुर बोल्ट्स आपस में भिड़ेंगे । कीर्तिपुर स्थित त्रिवि मैदान में आज का उद्घाटन खेल सवा १२ बजे से शुरु होगा ।
खेल से पहले उद्घाटन समारोह किया जाएगा । एनपीएल के ट्रॉफी का इससे पहले ही प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने धरहरा से सार्वजनिक किया था । उद्घाटन खेल के सभी दस हजार टिकट सोल्ड आउट होने की नेपाल क्रिकेट संघ क्यान ने जानकारी दी है । उद्घाटन खेल का टिकट साधारण लोगों के लिए ३ सौ रुपये है और भीआइपी के लिए ७ सौ रुपये तय की गई है ।
एनपिएल के प्रत्यक्ष प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से किया जाएगा । डिजिटल प्रसारण एक्सन स्पोर्ट्स युट्यूब चैनल से होगा । नेपाल में डिजिटल स्कोरबोर्ड का प्रयोग पहली बार एनपिएल से शुरु होने जा रहा है । एनपिएल के लिए त्रिवि मैदान में प्यारापिट निर्माण से मैदान बहुत ज्यादा आकर्षक लग रहा है ।
विराटनगर किंग्स के मार्की खिलाड़ी लेग स्पिनर सन्दीप लामिछाने हैं । आयरलैंड के केभिन ओ’ब्रायन मुख्य प्रशिक्षक रहे इस टीम में पाँच विदेशी खिलाड़ी हैं । ओमान के अकिब इलियास, न्युजिलैंड के मार्टिन गप्टिल, कनाडा के निकोलस किर्टन, स्कॉटलैंड के क्रिस सोल और अफगानिस्तान के इस्मल आलम हैं ।
नेपाली खिलाडि़यों में लामिछाने सहित लोकेश बम,प्रतिश जीसी, बसिर अहमद, राजेश पुलामी मगर, जितेन्द्रकुमार मुखिया, अनिल खरेल, दिपक बोहरा, सुभाष भण्डारी, नरेन भट्ट और मृनाल गुरुङ हैं ।
एमडी ड्रिम्स स्पोर्ट्स के स्वामित्व में रहे विराटनगर के मालिक पारस लुनिया और वेंकटेश मुन्द्रा हैं । इन लोगों को विराटनगर किंग्स ने १ करोड ५१ लाख में खरीदा है । जनकपुर बोल्ट्स के मार्की खिलाड़ी आशिफ शेख हैं । वे राष्ट्रीय टीम के विकेट कीपर तथा ओपनर बल्लेबाज हैं ।
जनकपुर में आशिफ के साथ सिनियर राष्ट्रीय टीम के विकेटकिपर बल्लबाज अनीलकुमार साह और स्पिनर ललित राजवंशी हैं ।
इसी तरह यू–१९ टीम के कप्तान हेमन्त धामी भी बोल्ट्स में ही हैं । वें यू–१९ एशिया कप खेलने के लिए युएई में हैं । अन्य खिलाडि़यों में रूपेश सिंह,किशोर महतो, आकाश त्रिपाठी, शुभ कंसाकर, शेर मल्ल, अरनिकोप्रसाद यादव, तुलबहादुर थापा मगर हैं । जनकपुर में ६ विदेशी खिलाड़ी हैं ।
न्यूजिलैंड के जिमी निशम, अमेरिका के जोशुआ ट्रम्प, इंग्लैंड के बेन माइक, पाकिस्तान के मोहमद मोहसिन, अमेरिका के लाहिरू मिलन्था और कनाडा के हर्ष थाकर हैं ।
टीम के मुख प्रशिक्षक में पुबुदु दासानायके हैं । वो नेपाली राष्ट्रीय टीम में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका आ चुके हैं । जनकपुर को ड्रिम स्पोर्ट्स प्रालि ने२ करोड़ ५ लाख रूपये में खरीद गया था ।
आज के उद्घाटन खेल को देखने के लिए त्रिवि मैदान में दस हजार से ज्यादा लोगों की उपस्थिति रहेगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: