काठमांडू के महाराजगंज क्षेत्र में आज चार घन्टा विद्युत् अवरूद्ध रहेगी
काठमांडू, मंसिर १५ – शनिवार काठमांडू के महाराजगंज क्षेत्र में चार घन्टा विद्युत् अवरूद्ध है । नेपाल विद्युत प्राधिकरण के अनुसार महाराजगंज वितरण केन्द्र के बासबारी फिडर और मण्डिखाटार फिडर अन्तर्गत के स्थानों में आज १० बजे से लेकर दोपहर २ बजे तक विद्युत अवरूद्ध रहेगी । बसुन्धारा फिडर अन्तर्गत चक्रपथ, सामाखुशी, टोखा रोड, ग्रीनल्याण्ड चोक, ग्रान्डी अस्पताल क्षेत्र के साथ ही अन्य जगहों में भी विद्युत् अवरूद्ध होगी ।
इसी तरह मण्डिखाटार फिडर अन्तर्गत के बासबारी, चक्रपथ, मण्डिखाटार, गोल्फुटार आदि क्षेत्र में विजुली अवरूद्ध रहेगी । इन स्थानों में केबल रेइजिङ और अन्डरग्राउन्ड प्रोजेक्ट कार्य के लिए फिडर सट डाउन में रखने के कारण विद्युत अवरूद्ध होने की प्राधिकरण ने जानकारी दी है ।
यदि निर्धारित समय से पहले ही काम समाप्त हो जाएगा तो दो बजे से पहले ही विद्युत सेवा शुरु होने की प्राधिकरण ने सूचना द्वारा जानकारी दी है ।