Thu. Mar 20th, 2025

एनपीएल –जनकपुर बोल्ट्स की लगातार दूसरी जीत

काठमांडू मंसिर १७ – आज अपने दूसरे मैच में जनकपुर बोल्टस ने कर्णाली याकस को पराजित किया है । जनकपुर ने कर्णाली द्वारा दिए गए १४२ रन के लक्ष्य को २ विकेट खोकर ही पूरा कर लिया है । यह रन जनकपुर ने १५.१ में ही बना लिए । कप्तान अनिल शाह ने अर्धशतक बनाया जिसके बाद जनकपुर बोल्ट्स ने नेपाल प्रिमियर लिग (एनपीएल) में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है । ओपनर अनिल ने ४२ गेंद में ६ चौके और ३ छक्के की मदद से ६२ रन बनाए ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com