राष्ट्रपति पौडेल अस्पताल में भर्ना
काठमांडू, मंसिर १९ – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल प्रोस्टेट सम्बन्धी उपचार के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय, शिक्षण अस्पताल में भर्ना हुए हैं ।
उक्त अस्पताल के निमित्त कार्यकारी निर्देशक प्राध्यापक डाक्टर घनश्याम गुरुङ के अनुसार राष्ट्रपति पौडेल को आज सुबह ही उपचार के लिए भर्ना किया गया है । अभी उनका उपचार किया जा रहा है ।