एनपीएल– ऑस्ट्रेलिया के विलियम बोसिस्टो नेपाल में
काठमांडू, मंसिर १९ – सिद्धार्थ बैंक नेपाल प्रिमियर लीग (एनपिएल)में कर्णाली याक्स की ओरसे खेलने ऑस्ट्रेलिया के अलराउन्डर विलियम बोसिस्टो नेपाल में हैं ।
त्रिभुवन विमानस्थल में कर्णाली याक्स के प्रशिक्षक ज्ञानेन्द्र मल्ल और कन्सलटेन्ट प्रशिक्षक राजु बस्नेत ने उनका स्वागत किया ।
३१ वर्षीय विलियम प्रथम श्रेणी, लिस्ट ’ए’ और टी–२० प्रतियोगिता में खेल चुके हैं ।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के यू–१९ टीम में भी लम्बे समय तक क्रिकेट खेला है । उन्होंने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में २८ खेल खेलते हुए कुल एक हजार एक सौ चार रन बनाए हैं ।