एनपीएल – जनकपुर बोल्ट्स की लगातार तीसरी जीत

काठमांडू, मंसिर २० – पोखरा एभेन्जर्स द्वारा दिए गए १३८ रन के लक्ष्य को जनकपुर ने बड़ी आसानी से पार कर लिया । आज के खेल में जनकपुर की ओर से खेल रहे जिमी नीशम के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की मदद से जनकपुर बोल्ट्स ने नेपाल प्रिमियर लीग एनपीएल में लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की है ।
जनकपुर ने पोखरा एभेन्जर्स को ७ विकेट से पराजित किया है ।