दक्षिण कोरिया के रक्षामन्त्री किम योङ्ग ह्युन ने दिया इस्तीफा

काठमांडू, मंसिर २० – दक्षिण कोरिया के रक्षामन्त्री किम योङ्ग ह्युन ने इस्तीफा दे दिया है । उनका इस्तीफा राष्ट्रपति युन सुक–योल ने स्वीकृत भी कर दी है ।
राष्ट्रपति युन सुक योल द्वारा 6 घंटे के भीतर सैनिक शासन लागू करने के अपने निर्णय को वापस लेने और उनके विरुद्ध विपक्षी द्वारा महाअभियोग प्रस्ताव लाए जाने के बाद रक्षामन्त्री ह्युन ने इस्तीफा दे दिया है ।
उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि ‘इन सभी घटनाओं की जिम्मेदारी मैं देता हूँ ।’ ह्युन सेना के अवकाश प्राप्त जनरल हैं । वें राष्ट्रपति युन के स्कुल के सहपाठी हैं ।