मार्गशीर्ष २३ गते से फिर शुरु हो रहा है मतदाता नामावली संकलन का काम
काठमांडू, ६ दिसम्बर । निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि मार्गशीर्ष २३ गते से मतदाता नामावली संकलन का काम फिर शुरु किया जा रहा है । आयोग की प्रवक्ता नीता पोखरेल अर्याल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि देशभर स्थित सभी प्रदेश तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदाता नामावली संकलन किया जा रहा है ।
आयोग का कहना है कि इससे पहले मार्गशीर्ष १६ गते के लिए तय उपचुनाव के कारण मतदाता नामावली संकलन का काम स्थागित हो गया था । चुनाव सम्पन्न होकर चुनावी परिणाम भी आ चुका है, इसीलिए फिर से नामावली संकलन का काम शुरु किया गया है । आयोग ने कहा है कि आयोग की वेभसाइट से भी मतदाता नामावली में आपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं ।
