Mon. Mar 24th, 2025

भ्रष्टाचार करनेवालों को आजीवन जेल होना चाहिएः मुख्यमन्त्री सिंह

सतिश कुमार सिंह, फाईल तस्वीर

काठमांडू, १७ दिसम्बर । मधेश प्रदेश के मुख्यमन्त्री सतिश कुमार सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार करनेवालों को आजीवन काराबास (जेल) संबंधी व्यवस्था होनी चाहिए । अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग की ओर से जनकपुर में आयोजित ‘भ्रष्टाचार नियन्त्रण और सुशासन’ संबंधी विषयक प्रदेश स्तरीय अन्तरक्रिया कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मुख्यमन्त्री सिंह ने ऐसा सुझाव दिया है ।
मुख्यमन्त्री सिंह के अनुसार भ्रष्टाचार नियन्त्रण के लिए वर्तमान कानून अपर्याप्त है । उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचारियों को ५ से १० साल तक जेल सजा होने की जो प्रवधान है, उसमें संशोधन होना चाहिए और आजीवन जेल सजा की व्यवस्था करनी चाहिए । उनका मानना है कि राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करते ही कई व्यक्तियों का जीवन परिवर्तन हो जाता है, कुछ साल में ही सरकारी कर्मचारियों की जीवनशैली परिवर्तन हो जाता है । मुख्यमन्त्री सिंह के अनुसार इसके पीछे भ्रष्टाचार तथा अवैध आमदनी प्रमुख कारण है । ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कारावही लिए भी उन्होंने सुझाव दिया है ।
मुख्यमन्त्री सिंह का मानना है कि कर्मचारियों की पारिश्रमिक कम है, जिसके चलते जीवन निर्वाह के लिए भी कर्मचारी वर्ग भ्रष्टाचार की ओर अग्रसर हो जाते हैं । कर्मचारियों के आवश्यकता अनुसार पारिश्रमिक निर्धारण करने के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *