काठमांडू में आज का न्यूनतम तापमान ५.१ डिग्री सेल्सियस

काठमांडू, पुष ३ – काठमांडू में मंगलवार की तुलना में बुधवार (आज) तापक्रम कुछ ज्यादा बढ़ा है ।
काठमांडू में बुधवार की सुबह पौने ६ बजे का तापक्रम ५.१ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया । कल मंगलवार को इसी समय काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ४.८ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया था।
“काठमांडू में आज मौसम साफ रहेगा । देश के किसी भी स्थान में बारिश की संभावना नहीं है ।” मौसमविद् के अनुसार “कोसी और कर्णाली प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है ।”
तराई के कुछ स्थान तथा उपत्यका और पहाड़ी भू–भाग में सुबह कुहासा लगने की जानकारी उन्होंने दी है । उच्च पहाड़ और हिमाली क्षेत्र में भी मौसम साफ हुने की जानकारी दी गई है । मौसमविद् ने यह भी जानकारी दी कि बर्फबारी की संभावना नहीं है ।