Sun. Mar 23rd, 2025

चितवन राइनोज विरुद्ध कर्णाली याक्स ने की बल्लेबाजी शुरु

काठमांडू, पुष ३ – नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के एलिमिनेटर खेल में चितवन राइनोज विरुद्ध कर्णाली याक्स ने बल्लेबाजी शुरु कर दी है ।
कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में चितवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है । आज के खेल का विजेता दूसरे क्वालिफायर में पहुँचेगा । पराजित होने वाली टीम प्लेऑफ से बाहर होगी ।
आज ही दोपहर १ बजे पहला क्वालिफायर्स खेला जाएगा । यह मैच सुदूरपश्चिम रोयल्स और जनकपुर बोल्ट्स बीच खेला जाएगा । पहले संस्करण के एनपीएल विजेता को एक करोड १० लाख रुपया दिया जाएगा ।
यो पुरस्कार रकम नेपाली खेलकूद में अभी तक का सर्वाधिक पुरस्कार राशि है ।
एनपीएल के उपविजेता को ५१ लाख रुपया दिया जाएगा । तीसरे स्थान में रहने वाली टीम को २५ लाख और चौथे स्थान में रहने वाली टीम को १५ लाख रुपये दिए जाएंगे । ये जानकारी नेपाल क्रिक्रेट संघ (कैन) ने दी है ।

यह भी पढें   नेकपा एमाले द्वारा शक्ति प्रदर्शन शुरू करने की योजना

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *