Sun. Mar 23rd, 2025

जनकपुर बोल्ट्स को ८ विकेट से पराजित करते हुए सुदूरपश्चिम ने किया फाइनल में प्रवेश

काठमांडू, पुष ३ – सुदूरपश्चिम रोयल्स नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के उपाधि के नजदीक पहुँच रहा है । पहले संस्करण के एनपीएल में बुधवार जनकपुर बोल्ट्स को ८ विकेट से पराजित करते हुए सुदूरपश्चिम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।
लीग चरण में भी सुदूरपश्चिम ने जनकपुर को पराजित किया था । बुधवार पहले क्वालिफायर में भी जनकपुर सुदूरपश्चिम से हार गया ।
टॉस जीतकर जनकपुर ने ९ विकेट की क्षति में १३९ रन ही बना सकी । १४० रन के लक्ष्य को सुदूरपश्चिम ने १८.३ ओवर में २ विकेट खोकर पूरा कर लिया ।
सुदूरपश्चिम के लिए विनोद भण्डारी ने अविजित ५८ रन जोडेÞ । उन्होंने ये रन ५५ गेंद में ३ चौके और ३ छक्के की मदद से बनाए । इसी तरह सैफी अली जैब ने ३२ रन का योगदान दिया है । ब्रैंडन मैकमुले ने २५ रन बनाए तथा कप्तान दीपेन्द्रसिंह ऐरी २० रन में अविजित रहे ।
जनकपुर के लिए ललित राजवंशी और किशोर महतो ने एक–एक विकेट लिए । अब सुदूरपश्चिम गुरुवार को जनकपुर और कर्णाली याक्स बीच के क्वालिफायर दो के विजेता के साथ कीर्तिपुर मैदान में शनिवार को फाइनल खेलेगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *