Wed. Mar 19th, 2025

साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध नाटककार महेन्द्र मलंगिया का चयन

काठमांडू, पुष ३ – भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध नाटककार महेन्द्र मलंगिया का चयन किया गया है । यह पुरस्कार उन्हें उनके प्रवन्ध संग्रह के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है ।
बिहार के मधुबनी जिला के मलंगिया गाँव के निवासी महेन्द्र मलंगिया लम्बे समय तक जनकपुरधाम में रहे हैं । उनके द्वारा लिखें गए दर्जनो नाटक मिथिला नाट्य कला परिषद् ने प्रस्तुत किए हैं । ३० साल से ज्यादा उन्होंने  धनुषा जिला के बभनगामा स्थित श्री कन्टिर झा नमूना माध्यमिक विद्यालय में भूगोल आ मैथिली के शिक्षक के रूप में काम किया है ।
अभी भी उनके द्वारा लिखें गए नाटक काठक लोक, छुतहा घैल, गाम नहि सुतैय सहित अनेको मैथिली नाटक का मंचन मिथिला में किया जाता है । मंलगिया जी को नेपाल सरकार द्वारा स्थापित विद्यापति पुरस्कार, सर्वनाम पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com