जनकपुरधाम में रामायण कान्क्लेव का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या (संस्कृति विभाग), जानकी मंदिर तथा जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में 21दिसंबर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण कान्क्लेव जानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गयी हैं।इसका विधिवत उद्घाटन जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव ने किया। इसके बाद जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह ने सभी आमंत्रित संतों को अंगवस्त्र तथा जानकी मंदिर की तस्वीर से स्वागत किया। बगही सीतामढ़ी केश्री सुखदेव दास जी , बालक दास महाराज (बनारस), राम मंदिर के स्वामी डॉ.पुरुषोत्तम आचार्य, आचार्य श्री रामानुज नेपाल तथा जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव ने रामायण में वर्णित प्रभु श्री राम तथा जगत जननी सीता के महत्व पर प्रकाश डालें। नेपाल के संतों ने कहा कि भले ही जगत ले श्री राम प्रभु है लेकिन मिथिला वासियों के लिए प्रभु दुल्हा सरकार है। उनको गालियां देना मिथिलानी का धर्म है। अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या (संस्कृति विभाग)के निर्देशक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि जहां जहां राम के पग पड़े थे सभी जगह यह अन्तर्राष्ट्रीय रामायण कान्क्लेव आयोजित किया जाएगा।24दिसंबर को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में आयोजित किया जाएगा। चित्रकूट, रामटेक , रामेश्वर सहित कुल नौ जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे रामायण के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी तथा पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा।
दुसरे सत्र में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा भजन गायन प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह मिथिला नाट्य कला परिषद जनकपुरधाम द्वारा जानकी लीला तथा आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा धोबिया नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे।
