Sun. Mar 23rd, 2025

दिल्‍ली में संसद के समाने एक शख्‍स ने खुद को आग के हवाले किया

दिल्ली

दिल्‍ली में एक सनसनीखेज घटना हुई है. संसद के समाने एक शख्‍स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीड़ित को अस्‍पताल में भर्ती कराया है. संसद का शीतकालीन सत्र कुछ दिनों पहले ही समाप्‍त हुआ है. उसके बाद यह घटना सामने आई है. दिल्‍ली पुलिस की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि शख्‍स ने आत्‍मदाह क्‍यों किया, इसके पीछे की वजह क्‍या है? फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. संसद का इलाका सुरक्षा के लिहाज काफी संवेदनशील है, इसके बावजूद खुद को आग के हवाले करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है.

यह भी पढें   लामिछाने आज पाटन होई कोर्ट जा रहे हैं

जानकारी के अनुसार, एक शख्‍स संसद के पास पहुंचा और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही खुद को आग के हवाले कर दिया. मौके पर तैनात पुलिसवालों ने जब शख्‍स को आग की लपटों से घिरा देखा तो वे उस तरफ दौड़े. पीड़‍ित पर कंबल डालकर जैसे तैसे उसे बचाया गया. इस घटना में झुलसे शख्‍स को तत्‍काल नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी शख्‍स के खुद को आग के हवाले करने की वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को संदेह है कि निजी दुश्‍मनी की वजह से उसने ऐसा किया. मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि हाई सिक्‍योरिटी जोन में इस तरह की चौंकाने वाली घटना कैसे घटित हुई.
बताया जा रहा है कि रेल भवन गोलंबर के पास आत्‍मदाह करने वाला शख्‍स उत्‍तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था. उसकी पहचान जितेंद्र के तौर पर की गई है. स्‍थानीय और रेलवे पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को किसी तरह बुझाया. संसद के सामने आत्‍मदाह करने की कोशिश में खुद के आग के हवाले करने की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान पहुंच गए. इसके साथ ही छानबीन को आगे बढ़ाने ओर सबूत जुटाने के लिए FSL की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फोरेंसिक टीम घटनास्‍थल पर मौजूद बैग और मोबाइल फोन की जांच कर रही है. इस दौरान वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *