देश के लिए राजा सहित प्रजातन्त्र की आवश्यकता है –राजेन्द्र लिङदेन

काठमांडू, पुष १४ – राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिङदेन ने अभी की व्यवस्था पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है ।
राप्रपा कोशी प्रदेश के आयोजना में शनिवार इटहरी में सम्पन्न विरोध सभा में उन्होंने यह बात कही । उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र अपरिहार्य है । उन्होंने कहा कि देश के लिए राजा सहित का प्रजातन्त्र की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि रास्वपा सभापति रवि लामिछाने पर सम्पत्ति शुद्धीकरण का हथियार चलाया गया है । इस हथियार से कोई बड़े दल के नेता नहीं बचेंगे । ‘रवि लामिछाने पर सम्पत्ति शुद्धीकरण का हथियार चलाला गया है । अध्यक्ष लिङदेन ने कहा कि यह हथियार रुकने वाला नहीं र्है । इस हथियार को रोकना भी नहीं चाहिए ।
,वर्तमान व्यवस्था भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है । लिङदेन ने कहा कि नेपाल के सभी नेताओं की सम्पत्ति की छानबीन की जानी चाहिए । उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत राप्रपा से की जाए ।
कार्यक्रम में राप्रपा के निर्देशन समिति अध्यक्ष डा. प्रकाशचन्द्र लोहनी ने कहा कि प्रजातान्त्रिक दलों ने ही प्रजातन्त्र को खत्म करने का काम किया है । उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व और कार्यशैली के कारण प्रजातन्त्र खतरा में है । उन्होंने कहा कि जनता अभी भी विकल्प की तलाश में है ।