दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, अबतक २८ लोगों की मृत्यु

काठमांडू, पुष १४ – दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । अधिकारियों के मुताबिक विमान में १८१ लोग सवार थे । रविवार को दक्षिण कोरिया के दक्षिण–पश्चिमी क्षेत्र के एक हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटना हुई, जिसमें कम से कम २८लोगों की मौत हो गई । स्थानीय अधिकारियों के अनुसार जेजू एयर की ओर से संचालित यात्री विमान मुआन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया । सूत्रों के मुताबिक अबतक २८ लोगों की मृत्यू होने की जानकारी मिली है ।
विमान में १७५ यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। रनवे से फिसल कर विमान एयरपोर्ट की बाड़ से जा टकराया। जेजू एयर के विमान २२१६ ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी। दुर्घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने लगीं, जिसमें धुएं का एक बड़ा गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा है। स्थानीय समय के मुताबिक सुबह ९ बजे इमरजेंसी सर्विस को विमान क्रैश की खबर मिली।
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग–मोक ने मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बचाव कार्यों के लिए ’सभी उपलब्ध संसाधन जुटाने’ का आदेश दिया है । दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक पक्षी के टकराने के कारण विमान के लैंडिग गियर पर असर पड़ा होगा। ऑनलाइन आए वीडियो में दिख रहा है कि विमान अपने लैंडिंग गियर को नीचे किए बिना लैंडिंग की कोशिश कर रहा है। हालांकि फुटेज की पुष्टि नहीं हो सकी है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक बचाव अधिकारी जेट के पिछले हिस्से से यात्रियों को निकाल रहे हैं ।