Tue. Mar 18th, 2025

आज दोपहर तक मौसम में सुधार के पूर्वानुमान

काठमांडू, पुष १४ – काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम शनिबार की तुलना में आज बढ़ा है ।
जल तथा मौसम पूर्वानुमान महाशाखा के अनुसार रविवार की सुबह ६ बजे काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ६.७ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया है । शनिवार काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ५.८ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया   । शुक्रवार काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ४ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया था । इससे पहले गुरुवार काठमांडू  का न्यूनतम तापक्रम ४.५ डिग्री सेल्सियसम, बुधबार ७.५ डिग्री सेल्सियस, सोमबार और मंगलबार ४.८ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया था ।
आज (रविवार)की सुबह काठमांडू  में बादल छाए हुए हैं ।
बादल और कुहासा के कारण न्यूनतम तापक्रम तुलनात्मक रूप में कुछ बढ़ने का मौसमविद् ने जानकारी दी है ।
रविवार दोपहर तक मौसम में सुधार होने और धूप लगने का पूर्वानुमान है । शनिवार काठमांडू में पूरा दिन बादल छाया रहा ।

यह भी पढें   सांसद प्रकाश ज्वाला ने सांसदों की सेवा सुविधा घटाने का रखा प्रस्ताव

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com