ट्रस्ट महामंत्री चंपतराय ने आचार्य कुणाल के निधन पर शोक जताया
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री और विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत राय ने आचार्य किशोर कुणाल के देहावसान पर गहरा शोक जताया है। साथ ही सामाजिक कार्य को समर्पित उनके जीवन को आदर्श बताया है।
अपने एक संवेदना वक्तव्य में ट्रस्ट के महामंत्री ने कहा है कि आचार्य किशोर कुणाल जी के देहावसान का समाचार सुनकर अत्यन्त कष्ट हुआ। ईमानदार पुलिस अधिकारी , सामाजिक कार्यों में रत, इतिहास के अध्ययन-लेखन में रुचि , बिहार में उपेक्षित पड़े मंदिरों के देखभाल का शासन द्वारा दिये गये दायित्व का निर्वहन,मन्दिरों को जीवन्त स्वरूप देने के साथ ही उन्होंने मन्दिरों को प्राप्त देवोत्तर राशि का समाज सेवा में उपयोग करने का प्रेरक उदाहरण समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया।
श्री राम जन्मभूमि हिन्दू समाज को प्राप्त कराने के लिए यथा सम्भव प्रयास करते रहे,ऐसे कर्मशील व्यक्तित्व के चरणों में शत शत नमन। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। हनुमान जी की कृपा उन्हें प्राप्त होगी ही।
