पार्टी में आने की तो संभावना है ही – वामदेव गौतम

काठमांडू, पुष १५ – पूर्वमंत्री एवं नेता वामदेव गौतम ने नेकपा (एकीकृत समाजवादी) पार्टी प्रवेश के सन्दर्भ में पूर्वप्रधानमंत्री एवं अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल से मुलाकात कर बातचीत की है । सोमबार एकीकृत समाजवादी पार्टी केन्द्रीय कार्यालय आलोकनगर में नेपाल और गौतम के बीच मुलाकात हुई है ।
नेता गौतम ने कहा कि आज की मुलाकात के दौरान पुरानी यादें ताजा हो गयीं । उन्होंने यह भी बताया कि साथ मिलकर नये कदम उठाने पर दोनों के बीत चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि नये आसमान के नीचे एकबार फिर से साथ चलें । यही कुछ बातें हुई । इसक बाद मुलाकात स्थगित हुई । रही बात पार्टी में आने की तो वो संभावना तो है ही ।’