सामाजिक संजाल के जथाभावी प्रयोग पर नियन्त्रण के लिए सरकार कानून बनाने की तैयारी में– पृथ्वी सुब्बा गुरुङ

काठमांडू, पुष १५ – संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ ने कहा है कि सूचना पाने का जनता को अधिकार है । सरकार इसे व्यवस्थित करने का प्रयास कर रही है । आजकल सामाजिक संजाल का जथाभावी प्रयोग किया जा रहा है और इसे नियन्त्रण करने के लिए सरकार कानून बनाने की तैयारी कर रही है ।
लमजुङ के सुन्दरबजार में तमू ल्होसार के अवसर में आयोजित संयुक्त ल्होसार विशेष कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मन्त्री गुरुङ ने कहा कि सामाजिक सञ्जाल के माध्यम से हो रहे अपराध पर नियन्त्रण पाना सरकार का दायित्व है । उन्होंने कहा कि अभी सामाजिक सञ्जाल में जथाभावी पोष्ट करने वालों को नियन्त्रण करने, साइवर अपराध के अन्त के लिए ‘साइबर सेक्युरिटी ऐन’ लाने की तैयारी की जा रही है । मंत्री गुरुङ ने कहा “सही सूचना देने तथा जनता के अधिकार को व्यवस्थित करने में सरकार लगी है ।”