भारतीय महावाणिज्य दूतावास मनाया विश्व हिन्दी दिवस
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर। भारतीय महावाणिज्य दूतावास बीरगंज द्वारा 10 जनवरी 2025 को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें वीरगंज के कई कवियों और कवयित्रियों ने भाग लिया और अपनी हिंदी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीना ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व हिन्दी दिवस पर दिया गया संदेश उपस्थित लोगों के समक्ष पढ़ा।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष में 7 जनवरी 2025 को वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित किए गए हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।