लुम्बिनी वाङ्मय प्रतिष्ठान बाँके की नई कार्य समिति की चयन
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला की नेपालगञ्ज के साहित्यकार भरत बहादुर रानाभाट के अध्यक्षता में तीसरी अधिवेशन ने लुम्बिनी वाङ्मय प्रतिष्ठान बाँके की नई कार्यसमिति चयन हुई है ।
लुम्बिनी वाङ्मय प्रतिष्ठान बाँके के अध्यक्ष प्रकाश गिरी ‘निश्चल’ के अध्यक्षता में सम्पन्न लुम्बिनी वाङ्मय प्रतिष्ठान बाँके की तीसरी अधिवेशन ने ९ सदस्यीय नई कार्यसमिति सर्वसम्मत से चयन की गई है ।
लुम्बिनी वाङ्मय प्रतिष्ठान बाँके के संस्थापक अध्यक्ष समेत रहे लोकप्रिय साहित्यकार भरत बहादुर रानाभाट के अध्यक्षता में चयन किया गया है वह लुम्बिनी वाङ्मय प्रतिष्ठान बाँके शाखा के नई कार्यसमिति के उपाध्यक्ष पद में चन्द्रावती अधिकारी (कोहलपुर), सचिव करिस्मा योगी (नेपालगञ्ज), सह–सचिव वालकृष्ण शर्मा और कोषाध्यक्ष पद में पुष्पा सुवेदी आचार्य रही है ।

इसी तरह नई कार्य समिति के सदस्यों में फणिन्द्र आचार्य, डम्बर विश्वकर्मा, सतिश निरौला, सीता सुनगाभा पोखरेल चयन हुई है ।
साहित्यकार ऋषि आजाद के नेतृत्व में रही लुम्बिनी वाङ्मय प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष स्व. हिमलाल ज्ञवाली रहे थे । लुम्बिनी प्रदेश के १२ जिला रही है । प्रतिष्ठान के केन्द्रीय अधिवेशन आगामी फाल्गुन महीने के १० गते दाङ जिला की लालमटिया में होने जा रही है नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत बहादुर रानाभाट ने जानकारी दी ।
वह अधिवेशन में केन्द्रीय समिति की ओर से कोहलपुर वाङ्मय प्रतिष्ठान की का.वा. अध्यक्ष कथाकार सुमित्रा न्यौपाने को सम्मान किया गया था । नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के पूर्व प्रज्ञा सदस्य हरि प्रसाद तिमिल्सिना ने साहित्यकार सुमित्रा न्यौपाने को सम्मान– पत्र हस्तान्तरण किया ।
वह अवसर पर नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के प्रज्ञासभा सदस्य महानन्द ढकाल, विश्व नेपाली साहित्य महासंघ, लुम्बिनी प्रदेश शाखा के अध्यक्ष लेक प्रसाद प्याकुरेल, प्रतिष्ठान की केन्द्रीय सदस्य मीना बराल, प्रगतिशील लेखक संघ बाँके के अध्यक्ष साहित्यकार पुष्पमणि प्रधान लगायत साहित्यकारों की उपस्थिति में अधिवेशन सम्पन्न हुआ था ।