वर्तमान सरकार अच्छा काम कर रही है – देउवा
काठमांडू, माघ १८ – नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि वर्तमान सरकार अच्छा काम कर रही है । संसद् का शीतकालीन अधिवेशन को सम्बोधन करते हुए देउवा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वालें दिनों में भी सरकार अच्छे काम करेगी । उन्होंने कहा कि ‘विगत में राजनीतिक स्थिरता नहीं होने से राजनीतकि और आर्थिक नुकसान होने के कारण ही यह सरकार बनी है ।उन्होंने यह भी बताया कि नेकपा एमाले के साथ हुए कार्यान्वयन में कांग्रेस दृढ़ है ।
देउवा ने कहा कि –सात बूँदे कार्यान्वयन के सन्दर्भ में कांग्रेस दृढ़ है । ये सहमति कार्यान्वयन होगी । उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों (सत्तारुढ़) का भी निरन्तर सहयोग मिलते रहने का उन्हें विश्वास है ।