बौद्ध महोत्सव में प्रस्तुति के बाद मोनी झा ने 8 वर्षों का शानदार सफर तय किया
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर
जगत जननी माता जानकी जी की प्राकट्यस्थली सीतामढ़ी की बेटी मोनी झा ने पर्यटन मं मेंत्रालय, बिहार सरकार व जिला प्रशासन, गया के संयुक्त तत्वाधान में बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय विश्व स्तरीय ‘बौद्ध महोत्सव-2025’ के दूसरे दिन 01 फरवरी को अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर तालियों के साथ खूब सुर्खियाँ बटोरी।

अपने लोकगीतों को गाकर मोनी झा ने पूरे कार्यक्रम में समाँ बाँध दिया व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री शैलेश कुमार, वरिष्ठ सहयोगी, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, गया ने उन्हें पर्यटन विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन, गया द्वारा प्रायोजित ‘भगवान बुद्ध’ का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मोनी झा ने 8 वर्ष पूर्व 01 फरवरी, 2017 को अपने मंचीय सफर की शुरूआत अवन्तिका, रोहिणी, नई दिल्ली में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर की थी।