सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश से निजी क्षेत्र का मनोबल बढ़ा है – विष्णु पौडेल

काठमांडू, माघ २० – अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल ने दाबा किया है कि सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश से निजी क्षेत्र का मनोबल बढ़ा है । निजी क्षेत्र द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया देने से अर्थमन्त्री पौडेल भी उत्साहित हैं । आज (रविवार)महिला आर्थिक पत्रकार संघ के अर्थतन्त्र नीति और व्यवहार नामक कार्यक्रम में मंत्री पौडेल ने यह बात कही है ।
उन्होंने कहा कि‘अध्यादेश तीव्र गति से लाकर हमने इसे निजी क्षेत्रों के लिए मैत्री नीति लाई है । उन्होंने कहा कि इससे निजी क्षेत्रों में आत्मविश्वास बढाने में सरकार सफल हुई है । उन्होंने कहा कि ६ अध्यादेश का प्रभाव धीरे धीरे दिखाई देगा । उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्माण श्रमिकों का पिछले वर्ष का बकाया भुगतान ठीक से आने पर उन्हें आसानी से दिलाने की व्यवस्था की है । उन्होंने कहा कि पिछले साल तक का भुगतान भी दे दिया गया है ।