प्रभु साह के विरुद्ध रौतहट जिला अदालत में अवहेलना का मुद्दा दर्ता

काठमांडू, माघ २० – आम जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रभु साह के विरुद्ध रौतहट जिला अदालत में अवहेलना का मुद्दा दर्ता किया गया है । कुछ दिन पहले साह ने सामाजिक सञ्जाल फेसबुक में ‘रौतहट जिला अदालत के चमचे न्यायाधीश’ कहकर लिखा था ।
इसी विषय को लेकर बौधिमाई नगरपालिका के मेयर प्रदीपकुमार यादव ने शुक्रबार अदालत की अवहेलना कहकर मुद्दा दायर किया है । साह विरुद्ध अदालत परिसर में जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है । सांसद साह और मेयर यादव बीच विवाद चल रहा है ।
मेयर यादव पर आक्रमण तथा अभद्र व्यवहार करने के आरोप में साह के कार्यकर्ता गंगाराम बैठा को पुर्पक्ष के लिए जेल भेजने का न्यायधीश ने आदेश दिया था ।