अब विदेश से भी श्रम स्वीकृति

काठमांडू, माघ २३ – सरकार ने विदेशों से भी श्रम स्वीकृति देना शुरू कर दिया है । मस्कट स्थित नेपाली राजदूतावास ने पिछले शुक्रवार से ओमान के सलाह से यह सेवा शुरू की है । गत शुक्रवार और शनिवार को सलाला में आयोजित हुए राजदूत के साथ प्रत्यक्ष संवाद, श्रमिक सचेतना, वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा कोष में आवद्धता तथा पासपोर्ट–कन्सुलर सम्बन्धी विशेष कार्यक्रम में श्रम स्वीकृति भी प्रदान की जाने की जानकारी दी गई । दूतावास ने मंगलवार को ही जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी ।
विभिन्न माध्यम से ओमान पहुँचे कईयोंं के पास श्रम स्वीकृति नहीं थी । वैसे नेपालियों के लिए राजदूत डोरनाथ अर्याल और वैदेशिक रोजगार विभाग के महानिर्देशक सूर्यबहादुर खत्री ने संयुक्त रुप में श्रम स्वीकृति प्रदान की है । इस अवसर में राजदूत अर्याल ने कहा कि नेपाली श्रमिकों के हकहित संरक्षण के लिए वो हरेक तरह से सहयोग करने के लिए तत्पर हैं ।