काठमांडू के कमलपोखरी स्थित सानदार मःम दुकान में लगी आग, ११ लोग घायल

काठमांडू, माघ २४ – काठमांडू के कमलपोखरी स्थित सानदार मःम की दुकान में आग लग गई । गुरुवार(माघ २४) की सुबह लगभग ८ः५० बजे गैस चल्ुहे से आग लगी है । ये जानकारी जिला पुलिस परिसर काठमांडू ने दी है । आग लगने से ११ लोग घायल हुए हैं । सभी को उपचार के लिए कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में भेजा गया है । घायल हुए सभी ११ लोग मःम दुकान के ही का स्टाफ (कर्मचारी) हैं । पुलिस परिसर ने जानकारी दी है कि “घायलों में से दो की अवस्था गंभीर है ।”
घायलों को शुरुआत में हिमाल अस्पताल ले जाया गया था लेकिन बाद में उन्हें कीर्तिपुर भेजा गया है । आग को नियन्त्रण में लेने के लिए सुरक्षाकर्मी की टीम को तैनात किया गया था ।