Tue. Mar 18th, 2025

जसपा नेपाल के समर्थन से पारित होगा अध्यादेश – कांग्रेस प्रमुख सचेतक

काठमांडू, माघ २४ – नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक श्याम घिमिरे ने कहा है कि जनता समाजवादी नेपाल सहित के समर्थन में सरकार द्वारा लाए गया अध्यादेश संसद से पारित किया जाएगा । गुरुवार संसद भवन में हुए संसदीय दल के बैठक के बाद उन्होंने यह बात कही । जसपा नेपाल सहित के समर्थन में अध्यादेश पारित होगा ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सभा से भी अध्यादेश पारित होगा । जसपा नेपाल के समर्थन से पारित होगा । अध्यादेश राष्ट्रीय सभा से भी पारित होगा । घिमिरे ने बताया कि संसदीय दल के बैठक से पहले कांग्रेस के नेताओं ने जसपा नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव से मुलाकात की थी । उक्त मुलाकात में हुई बातचीत के आधार पर ही यह कहा जा रहा है कि अध्यादेश को लेकर उपेन्द्र यादव सकारात्मक हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com