सुमना श्रेष्ठ ने सामाजिक सञ्जाल विधेयक का किया विरोध

काठमांडू, माघ २४ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) की सांसद सुमना श्रेष्ठ ने सरकार द्वारा लाए गए सामाजिक सञ्जाल विधेयक का विरोध किया है ।
उन्होंने टिप्पणी की कि कंटेंट क्रिएशन और पर्सनल ब्रांडिंग को ठीक से बिना समझे ही यह विधेयक लाया गया है ।सुमना ने कहा कि “युवाओं को बुलाइए, युवाओं के साथ बात करें, जनता की आवाज को सुनें ।” उन्होंने कहा कि “हमने देखा है कि कैसे विधेयक को बार–बार पारित किया जाता है । हमने ये भी देखा है कि दो–तिहाई का अहंकार कैसे इस्तेमाल किया जाता है, बहुमत का अहंकार कैसे इस्तेमाल किया जाता है।”
उन्होंने कहा कि अपने दंभ को छोड़कर ’कंटेंट क्रियटरों को बुलाकर उनसे भी बात करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि “कंटेंट क्रिएटर्स को बुलाइए, बात कीजिए और उनसे पूछिए— कंटेंट क्रिएशन क्या होता है? सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत पहचान कैसे बनाई जाती है? पर्सनल ब्रांडिंग कैसे की जाती है ?सुमना ने कहा, कि “इतनी सामान्य बातों की जानकारी नहीं होने के बाद भी ये विधेयक लाया गया है ”
उन्होंने विधेयक के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे हैशटैग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संसद को इस विधेयक पर पुनर्विचार करने के लिए दिए गए दबाव को भी सुनना चाहिए ।