Sun. Mar 23rd, 2025

सोने की कीमत में कमी

काठमांडू, माघ २५ – नेपाली बाजार में आज (शुक्रवार) सोने की कीमत में प्रतितोला ४०० रुपये की कमी आई है । नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ ने यह जानकारी दी है ।
आज प्रिंटेड सोने का कारोबार प्रतितोला एक लाख ६८ हजार १०० रुपये में हो रहा है । जबकि कल (गुरुवार) प्रिंटेड सोना का कारोबार प्रतितोला एक लाख ६८ हजार ५०० रुपये में की गई थी । आज चाँदी की कीमत में प्रतितोला में पाँच रुपये की बढ़त हुई है । आज चाँदी का कारोबार प्रतितोला एक हजार ९८५ रुपये में हो रहा है । गुरुवार चाँदी का कारोबार प्रतितोला एक हजार ९८० रुपये में हुआ था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *