विकास–निर्माण के जो भी परियोजनाएं है उन्हें हम पूरा करके ही रहेंगे –प्रधानमंत्री ओली

काठमांडू, माघ २५ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि विकास–निर्माण के जो भी परियोजनाएं है उन्हें हम पूरा करके ही रहेंगे । साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ये सभी परियोजनाएं निर्धारित समय में ही सम्पन्न की जाएगी । इन सभी कार्यो को सरकार ने प्राथमिकता में रखी है ।
सामाजिक सञ्जाल फेसबुक में ‘ बन रहा है नेपाल’ शीर्षक में सड़क निर्माण होने का वीडियों रखकर उन्होंने विकास निर्माण और आयोजनाओं के प्रगति को लेकर ही आज सातों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ ‘एक्सन रुम’ से बातचीत करेंगे का भी उल्लेख किया है । प्रधानमंत्री ओली ने निर्माण व्यवसायियों को ३० अरब भुक्तानी करने की भी जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि पूर्वाधार निर्माण सम्बन्धी रुके हुए सभी काम अब द्रुत गति से हो रहे हैं ।