Wed. Apr 23rd, 2025

ज्ञानेन्द्र शाह संवैधानिक राजा बनने के लायक नहीं है – देउवा

काठमांडू, चैत १० – नेपाली कांग्रेस के सभापति एवम् पूर्व प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह संवैधानिक राजा बनने के लायक नहीं है और हो भी नहीं सकते हैं ।
कांंग्रेस के बागमती प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन में सभापति देउवा ने यह बात कही है । उन्होंने कहा कि ये जो  राप्रपा पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह को लेकर चल रही है बाद में ये पार्टी भी पचताएगी । उन्होंने कहा कि इससे बेहतर तो राप्रपा पार्टी सभापति बना लें, पूर्वराजा को भी यदि राजनीति ही करनी है तो एक पार्टी खोल लें, हो गया ।
अब राप्रपा को भी दुख ही मिलेगा । उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि ज्ञानेन्द्र शाह संवैधानिक राजा बनने के लायक ही नहीं हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि – इनकी आदत, स्वभाव क्या है, वह किसी भी हालत में संवैधानिक राजा नहीं बनने वाले हैं ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 मंगलवार शुभसंवत् 2082

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *