टीआरसी के विषय में शीर्ष नेताओं के बीच होगी वार्ता
काठमांडू, चैत १० – शान्ति प्रक्रिया के बाकी काम के बारे में चर्चा के लिए प्रमुख तीनों दल नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले और नेकपा माओवादी केन्द्र के शीर्ष नेताओं के बीच विमर्श की तैयारी की गई है । हुलाकी मार्ग केन्द्रित तराई मधेश जागरण अभियान में रहे प्रमुख प्रतिपक्ष दल के नेता तथा पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के काठमांडू वापस आने के बाद टीआरसी के विषय में शीर्ष नेताओं के बीच वार्ता होने की प्रचण्ड के सचिवालय ने जानकारी दी है ।
अभियान के क्रम में प्रचण्ड चितवन में है और आज शाम वो काठमांडू वापस लौटेंगे । प्रचण्ड के स्वकीय सचिव गोविन्द आचार्य ने जानकारी दी कि टीआरसी बाहेक अन्य विषयों को लेकर चर्चा नहीं होगी ।
इससे पहले भी टीआरसी के विषय में चर्चा के लिए चैत ४ गते प्रधानमन्त्री ओली के विज्ञ सलाहकार अग्नि खरेल खुमलटार पहुँचे थे ।