साहू समाज समिति बाँके एवं साहू समाज युवा समिति ने होली मिलन कार्यक्रम मनाया
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । साहू समाज समिति बाँके एवं साहू समाज युवा समिति के संयुक्त आयोजन में चैत्र ९ गते, शनिवार को साहू समाज के निर्माणाधीन धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन साहू समाज समिति बाँके के सचिव प्रदीप शाह ने किया, जबकि इसकी अध्यक्षता साहू समाज समिति बाँके के अध्यक्ष हंशराम साहू ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल औषधि व्यवसायी संघ लुम्बिनी प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय कुमार बस्नेत थे। साहू समाज युवा समिति के अध्यक्ष राम किशुन साहू ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पारंपरिक गमछा एवं अबीर लगाकर स्वागत किया गया। नेपालगंज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–५ स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में निर्माणाधीन धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभय कुमार बस्नेत ने साहू समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड नं.–६ के अध्यक्ष समीर प्रताप सिंह, मिथिला समाज बाँके के अध्यक्ष राम लोचन शाह, शहरी विकास तथा भवन डिविजन कार्यालय नेपालगंज के प्रमुख राम आसरे शाह, नेपाल पत्रकार महासंघ लुम्बिनी प्रदेश के सदस्य मधु पौडेल, कसौंधन वैश्य समाज बाँके के अध्यक्ष संतोष कुमार वैश्य, स्वर्णकार समिति बाँके के अध्यक्ष संजय सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम में श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिमल कुमार साहू, साहू समाज बाँके के कानूनी सलाहकार रामनाथ साहू, मोतीलाल साहू, बाबूराम साहू, युवा समाज के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, कैलाश साहू, बाबूराम साहू (पेंटर), बृजलाल साहू, पत्रकार चंदेश्वराज त्रिपाठी, शतक रक्तदाता पवन जायसवाल तथा साहू समाज समिति बाँके एवं साहू समाज युवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अबीर लगाकर स्वागत किया गया और होली मिलन के रंग में सभी सराबोर हो गए।