Wed. Apr 23rd, 2025

नेपालगंज में “सामुदायिक संलग्नता एवं जवाबदेही” संबंधी अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

नेपालगंज (बाँके) – पवन जायसवाल । नेपाल रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बाँके जिले के नेपालगंज में दो दिवसीय “सामुदायिक संलग्नता एवं जवाबदेही” संबंधी अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेडक्रॉस द्वारा संचालित सेवाओं और कार्यक्रमों में समुदाय की संलग्नता एवं जवाबदेही को प्रभावी रूप से लागू करना, इन सेवाओं को अधिक सशक्त, प्रभावी और परिणाममुखी बनाना था। इसके तहत, समुदाय में जाकर सेवाओं के प्रति उनकी समझ को विकसित करना, संस्था की विश्वसनीयता बढ़ाना और सेवाओं को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया।

यह भी पढें   प्रधानमंत्री ओली ने की भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन से बातचीत कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और नेपाल एक साथ खड़े हैं

इस कार्यक्रम के तहत समुदाय विश्वास सूचक सर्वेक्षण (C.T.I) करने के लिए 12 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। ये स्वयंसेवक नेपालगंज उप-महानगरपालिका के 9 वार्डों और डुडुवा गाँवपालिका के 6 वार्डों में जाकर स्थानीय नागरिकों से संवाद करेंगे और आवश्यक जानकारी एकत्र करेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सहभागिता

इस अभिमुखीकरण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में नेपाल रेडक्रॉस सोसाइटी बाँके शाखा के सभापति गोवर्धन सिंह सम्झना, मंत्री अजीज अहमद सिद्दिकी, कोषाध्यक्ष राकेश बहादुर श्रीवास्तव, संचार एवं मानवीय मूल्य प्रवर्द्धन समिति संयोजक सनतकुमार रेग्मी, शाखा उप-निर्देशक दोलख बहादुर डाँगी, वरिष्ठ संगठन विकास अधिकारी निरंजन मल्ल, लेखा अधिकारी झवीलाल शर्मा तथा स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

सहजीकरण (फैसिलिटेशन)

अभिमुखीकरण कार्यक्रम का सहजीकरण नेपाल रेडक्रॉस सोसाइटी के केंद्रीय कार्यालय के मानवीय मूल्य प्रवर्द्धन एवं संचार विभाग की कार्यक्रम संयोजक सरिता ढुगाना, संचार अधिकारी अजन्ता ढकाल, और नेपाल रेडक्रॉस सोसाइटी बाँके शाखा के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलाद विश्वकर्मा ने किया।

यह भी पढें   भारत में आतंकवाद जाड़ी : मुरलीमनोहर तिवारी

यह कार्यक्रम समुदाय की सहभागिता को बढ़ाने और नेपाल रेडक्रॉस की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *