जनकपुरधाम में गुजराती में नव दिवसीय श्री राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ शुरू
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम में नव दिवसीय श्री राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ गुजराती में शुरू किया गया है। कलवार सेवा समिति के प्रांगण में 17मार्च से कथावाचक संत श्री सत्य प्रकाश स्वामी ( वडताल) के द्वारा राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ बापा जलाराम सत्संग मंडल अहमदाबाद के तत्वावधान में शुरु किया गया है।इस राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ में 1100गुजराती महिला पुरुष की सहभागिता हैं। रविवार कीसंध्या समय में राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ में सत्यप्रकाश स्वामी ने प्रवचन दिए। उन्होंने हनुमान जी के महत्ता पर प्रकाश डालें। उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज प्रभु श्री राम के सच्चे भक्त थे।वे जो कुछ करने को ठान लेते थे।वे पूरा करके ही छोड़ते थे।वे बलशाली थे। लेकिन उसे उसका कोई अहंकार नहीं था। कलयुग में हनुमान जी अभी भी मौजूद हैं।जो भक्त सच्चे मन से भक्ति करते हैं। उनके सारे मनोरथ पूरा होता है। सत्य प्रकाश स्वामी ने कहा कि जनकपुरधाम त्रेता युग में भी भक्ति का केंद्र था।राजा प्रजा सभी भक्ति में तल्लीन रहते थे। ऐसे जगत जननी सीता कीनगरी जनकपुरधाम में राम कथा करने का सौभाग्य सभी को नहीं मिलता है।17मार्च को इस राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने किए थे। इस राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ में वृहत भंडारा का भी आयोजन किया गया है।