Sat. Apr 19th, 2025

बाँके जिले के नरैनापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

नेपालगंज (बाँके), संवाददाता – पवन जायसवाल।
बाँके जिले के नेपालगंज स्थित गोपाल नीना फाउण्डेशन नेपाल द्वारा राप्ती पार क्षेत्र के नरैनापुर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 532 सर्वसाधारण नागरिक लाभान्वित हुए।

यह शिविर नरैनापुर गांवपालिका वार्ड नं.–३ के लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया गया था, जहाँ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाइयों का वितरण और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।

फाउण्डेशन की सह-निर्देशक डॉ. तृप्तीपाल रमण के अनुसार, शिविर में 59 प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। फाउण्डेशन के प्रबन्धक निर्देशक दिलीप गिरी ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कुल 532 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

स्वास्थ्य शिविर में फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौरव श्रेष्ठ, डॉ. तृप्तीपाल रमण, डॉ. नैमुद्दीन अन्सारी, डॉ. मेघा मण्डल, डॉ. ऋषभ श्रीवास्तव और डॉ. हिमांशु कर्माचार्य सहित अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं।

यह भी पढें   उप मेयर सुनीता डंगोल का वैश्विक युवा नेता के रूप में चयन

शिविर का शुभारंभ नरैनापुर गांवपालिका के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद शाह ने किया। कार्यक्रम में नरैनापुर स्वास्थ्य शाखा के नागेन्द्र कुमार शाह, नवीन बुढाथोकी, नेपालगंज औषधि विक्रेता प्रतिनिधि संघ की टीम, लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रमुख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गोपाल नीना फाउण्डेशन के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में मेडिकल टीम के साथ-साथ नरैनापुर गांवपालिका, अन्नपूर्ण गैस्ट्रो अस्पताल, संजीवनी मेडिकल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, गणेशमान चौक ड्रग स्टोर, सेवन कैफे और नेपालगंज लार्ज का सहयोग रहा।

यह भी पढें   राजनीतिक सहमति बनी तो कुछ ही दिनों में शिक्षा विधयेक पास हो जाएगा

शिविर को सफल बनाने में फाउण्डेशन के स्वयंसेवक अनुप आर्या, प्रतिभा पौडेल, लोकनाथ शर्मा सहित अन्य स्वयंसेवकों ने सक्रिय योगदान दिया।

उल्लेखनीय है कि वि.सं. २०७९ फाल्गुन में स्थापित गोपाल नीना फाउण्डेशन नेपाल, इससे पहले भी स्थानीय जनमत अर्धसाप्ताहिक, अन्नपूर्ण गैस्ट्रो केयर अस्पताल, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके और हेल्थयाद आयो (मोबाइल हेल्थ एप) के सहयोग से तीन बार वृहद रक्तदान कार्यक्रम आयोजित कर चुका है।

इसके अलावा, फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान, नील सागर वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण, आश्रितों के लिए भोजन वितरण, बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, मानव सेवा आश्रम में गर्म रजाई वितरण जैसे कई सामाजिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं।

यह भी पढें   दांग में बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत

फाउंडेशन की स्थापना पश्चिम नेपाल के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. गोपाल प्रसाद श्रेष्ठ और प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीना श्रेष्ठ के सुपुत्र, वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव श्रेष्ठ की अध्यक्षता में की गई थी। नेपालगंज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–१० निवासी डॉ. गोपाल श्रेष्ठ और डॉ. नीना श्रेष्ठ वि.सं. २०३९ से ही नेपालगंज में चिकित्सा सेवा में कार्यरत हैं।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *