गणेश लाठ की ‘सीमान्त सम्झना’ का लोकार्पण
काठमांडू, चैत ३० – वीरगज के उद्योगपति तथा साहित्यकार गणेशप्रसाद लाठ का संस्मरण संग्रह ‘सीमान्त सम्झना’ का आज लोकार्पण किया गया है । लेखक यादव भट्टराई, मोहन मैनाली, अदिती शाह और लाठ ने संयुक्त रूप में इस कृति का विमोचन किया ।
शनिवार (चैत ३०) काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में लेखक यादव देवकोटा ने सार्वजनिक कृति पर पाठकीय टिप्पणी करते हुए कहा कि लाठ ने यह कृति सचित्र संस्मरण के रूप में प्रस्तुत किया है । नेपाल के पुराने शहर वीरगंज की कथाव्यथा को पुस्तक में प्रस्तुत किया गया है । देवकोटा ने यह भी कहा कि इस कृति में न केवल कृतिकार की वरन बहुत से लोगों के अनुभवों और अनुभूतियों को समावेश किया गया है ।
कृतिकार लाठ ने भी अपने जीवन की अनुभूतियों को साझा किया और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले पीढि़यों के लिए यह कृति जानकारी मूलक साबित होगी ।