Sat. Apr 19th, 2025

वर्तमान सरकार में परिवर्तन की कोई भी संभावना नहीं है – नेकपा एमाले

काठमांडू, बैशाख १ – नेकपा एमाले ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान सरकार में परिवर्तन की कोई भी संभावना नहीं है । केन्द्रीय कार्यालय च्यासल में हो रहे सचिवालयकी बैठक ने कहा है कि सरकार परिवर्तन को लेकर जो हल्ला किया जा रहा है उसमें कोई सत्यता नहीं है ।   ‘माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड फिर सरकार परिवर्तन को लेकर हल्ला कर रहे हैं । इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार से बाहर रहने कारण उनमें एक प्रकार की कुंठा , एक प्रकार पीड़ा बोध प्रकट हो रहा है ।’ बैठक के निर्णय को सुनाते हुए उपमहासचिव प्रदीप ज्ञवाली ने कहा कि ‘अभी सरकार परिवर्तन कहीं से भी संभव नहीं है न ही इसकी सान्दर्भिकता है, न तो औचित्य ही ।  ज्ञवाली ने कहा कि लेकिन सत्ता मोह के कारण प्रचण्ड सरकार परिवर्तन को लेकर हल्ला कर रहे हैं । सरकार परिवर्तन की बात करना सत्ताप्रति की आशक्ति, सत्ता मोह बाहेक और कुछ नहीं है । यह कहकर भ्रम फैलाने की वो कोशिश कर रहे हैं । इसका भी खउडन करेंगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *