युनेस्को क्लब ने गाव घर क्लिनिक को सामाग्री सहयोग किया
नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७२ आषाढ २९ गते ।
समुदाय के सभी लोगों को स्वस्थ्य सेवा में प्रभावकारी ढंग से पहुंच पाने के लियें बाके जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा कार्यक्रम सञ्चालन हो रहा है गाव घर क्लिनिक को प्रभावकारी बनान के लियें आवश्यक सामाग्री ८ गाविस के स्वास्थ्य चौकीयों को बाके युनेस्को क्लब ने सहयोग किया है ।
नेपाल सरकार के नियम अनुसार व्यस्थित रुप में गाव घर क्लिनिक को प्रभावकारी ढंग से सञ्चालन करने के लियें सेभ द चिल्ड्रेन नेपालगंज के साझेदारी में बाके युनेस्को क्लब ने बाके जिला के मनिकापुर, कम्दी, कचनापुर, बेलहरी, पिपरहवा, खजुराखुर्द, गनापुर और शम्शेरगंज के स्वास्थ्य चौकीयों कोे बाके युनेस्को क्लब के वरिष्ठ कार्यक्रम संयोजक साजिद अली सिद्धीकी ने आषाढ २५ गते को नेपालगंज में सामग्री हस्तान्तरण किया है ।
स्वास्थ्य चौकीयों को बि.पी और आला सेट, डिजिटल तौल मेशीन वयस्क, बालबालिकाओं के लियें, डिजिटल थरमामीटर, और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लियें १ झोला सहित दो लाख पन्ध्र हजार रकम बराबर की सहयोग
किया गया कार्यक्रम संयोजक रजनीकान्त चौधरी ने जानकारी दी ।

