Thu. Mar 28th, 2024

काठमाण्डू, जेठ २६
साल्ट ट्रेडिङ्ग कर्पोरेशन लिमिटेड के ४९ वाँ वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया । साधारण सभा ने १० प्रतिशत नगद लाभांश तथा १५ प्रतिशत बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है ।



DSCN2795
साधारण सभा के सभापतित्व कर रहें कर्पोरेशन के अध्यक्ष लक्ष्मीदास मानन्धर ने आ. व. २०७२ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा– कार्पोरेशन ने गत वर्ष ६ अर्ब ९६ करोड के कारोबार किया था कहते हुए चालु आर्थिक वर्ष के बैशाख मसान्त तक ४ अर्ब ८५ करोड के कारोबार कर चुका है बताया । अध्यक्ष मानन्धर ने बताया उक्त वर्ष कार्पोरेशन ने कुल मुनाफा ५६ करोड ९ लाख आर्जन करने में सफल रही ।
प्रतिवेदन पेश करते हुए अध्यक्ष ने– कर्पोरेशन को ८५ हजार मेट्रीक टन रसायनिक मल का कारोबार करने का इजाजत दिया गया जिस में ५० हजार मेट्रीक टन आयात कर लिया गया है तथा बाँकी ३५ हजार मेट्रीक टन मल आयात प्रकृया में होने की जानकारी दी ।

DSCN2797
साधारण सभा कार्यक्रम में लगानीकर्ता तथा शेयरधनी की विशेष उपस्थिति तथा चहलपहल दिख रही थीं ।
आर्मी अफिसर्स क्लब सुनधारा में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कर्मचारी संगठन आधिकारिक ट्रेड युनियन के अध्यक्ष मेघराज ज्ञवाली ने अपना विचार रखते हुए कहा– हमारी संगठन ने कोई राजनीति नही किया है । शेयर होलडर को अधिकार है वे आकर भितर के अवस्था देखें समझे कहते हुए ज्ञवाली ने संस्था के भितर बेथिति है, सरुवा रुकी हुई है बताया । उन्हों ने कर्पोरेशन को लक्षित करते हुए कहा हम कर्मचारी काम करने को तैयार है, आइए सिस्टम में काम करें, टीम बनाकर काम करें । उनके भाषण के दौरन ही कार्यक्रम में तनाव की स्थिति र्सजना हो गई थी ।
कार्यक्रम के समापन करते हुए अध्यक्ष मानन्धर ने कहा साल्ट ट्रेडिङ्ग ने जो कार्य किया है समुह मे मिल कर किया है । उन्हों ने लगानीकर्ता तथा शेयरहोल्डर सहित सभी कर्मचारी को धन्यवाद ज्ञापन कीया ।



About Author

यह भी पढें   पर्यटन क्षेत्र को प्रभावकारी बनाने के लिए निजी क्षेत्र की सहभागिता आवश्यक हैः महासंघ अध्यक्ष ढकाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: