Fri. Mar 29th, 2024

संक्रमणकालीन अवस्था की सुखद अन्त के लिए सरकार गंभीर–ओली

काठमाण्डू असार १
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने लोकसेवा आयोग के ६६वां स्थापना दिवस के अवसर पर संविधान का कार्यान्वयन तथा वर्तमान संक्रमणकालीन अवस्था के सुखद अन्त के लिए सरकार गम्भीर होने की बात बताई है ।



DSCN2858
उन्हों ने आने बाले कार्तिक महिना के भीतर ही प्रादेशिक तथा संवैधानिक निकाय की व्यवस्था को पूर्णता देने की बात भी की । लोक सेवा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधन करते हुए ओली ने आने वाले अगहन महीने तक स्थानीय निकाय का निर्वाचन करवाने के लिए सरकार प्रतिवद्ध है बताया । उन्हों ने मैं जनजीविका के विषय में प्रभावकारी काम करने में तदारुकता के साथ लगा हुवा हूँ कहा ।
लोक सेवा दिवस पर उन्हों ने समपूर्ण कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की ।



About Author

यह भी पढें   पुल से छलांग लगाने वाले १७ में से एक युवक लापता
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: